उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Election: केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट - Teerth priests of Kedarnath demand two tickets from BJP

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.

Uttarakhand Assembly Election
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 18, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:27 PM IST

रुद्रप्रयागःभगवान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीट पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. पुरोहितों का कहना है कि भाजपा ने देवस्थानम बोर्ड भंग कर बदरी-केदार मंदिर समिति में अपना कार्यकर्ता अध्यक्ष के तौर पर बना दिया है. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों को भी विधानसभा चुनाव में टिकट मिलना चाहिए.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारधाम यानी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री विधानसभा सीट में से दो सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. केदारनाथ के पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम हैं, जहां के तीर्थ पुरोहित सालों से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी भाजपा को टिकट देना चाहिए. सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के बाद फिर से बदरी-केदार मंदिर समिति का गठन कर दिया है और अपने कार्यकर्ता को समिति का अध्यक्ष भी बना दिया है.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट

ये भी पढ़ेंः अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये पीएम मोदी का अपमान- अरविंद पांडे

पुरोहितों ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि चारधाम की 2 सीटों पर पुरोहितों को टिकट दिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो चारधामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा के खिलाफ प्रचार-प्रसार करने के साथ ही हराने में पूरी ताकत झोंक देंगे.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details