रुद्रप्रयाग/टिहरीःराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रों का नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी है. आज छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को खून से लिखा पत्र भेजा. उधर, टिहरी में भी छात्रों का धरना आज भी जारी रहा. अभी तक छात्र, छात्र संघ कार्यालय में धरना दे रहे थे. अब वो विवि के मुख्य गेट पर जम गए हैं.
छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने पत्र में महाविद्यालय में पीजी स्तर पर वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एमकॉम और कला संकाय के अंतर्गत एमए इतिहास, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषयों के संचालन की स्वीकृति, महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्वीकृति, रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति सहित कई मांगों को पूरा करने को अनुरोध किया है. इससे पहले एबीवीपी ने 9 सूत्रीय मांग पत्र श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा था, लेकिन अभी तक सकारात्मक कार्रवाई सामने नहीं आई है.
छात्र ने खून से लिखा पत्र ये भी पढ़ेंः HNB Garhwal University के कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए छात्रों ने किया यज्ञ, जानिए क्यों? वहीं, आज केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंचीं. उन्होंने छात्रहित की मांगों को सरकार तक पहुंचाने और यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वो महाविद्यालय की समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगीं. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि से आई डॉक्टरों की टीम ने अनशनकारी छात्र का मेडिकल किया.
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अनशन पर बैठे छात्रों से की मुलाकात टिहरी SRT कैंपस में छात्रों का धरना सातवें दिन भी जारीःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वालकेंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में एबीवीपी से जुड़े छात्रों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना सातवें दिन भी जारी रहा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट पर जोरदार नारेबाजी की. इससे पहले वे छात्र संघ कार्यालय में धरना दे रहे थे. अब मुख्य गेट के बाहर जम गए हैं.
ये भी पढ़ेंःMPG College Mussoorie में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, CUET को लेकर फूटा गुस्सा
छात्र संघ महासचिव नितीश कोठारी ने कहा कि सीयूईटी में पहाड़ के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण, स्नातकोत्तर कक्षाओं में पूर्व की भांति 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज, विवि के तीनों परिसरों में रिक्त सीटों पर छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने, परिसर में एंबुलेंस सुविधा देने समेत नौ सूत्रीय मांगो को लेकर उनका आंदोलन चल रहा है, लेकिन विवि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.