उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट हुए बंद, 24 नवंबर को गद्दीस्थल पहुंचेगी डोली - रुद्रप्रयाग

पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सुबह साढ़े आठ बजे विधि-विधान के साथ बंद किये गये.

द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट हुए बंद

By

Published : Nov 21, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:41 PM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद हो गये हैं. मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिये रवाना हो गई है. 24 नवंबर को बाबा मद्महेश्वर की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल में प्रवेश करेगी.

द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट हुए बंद.

पढ़ें: ट्रक चालकों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार

बता दें कि पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज प्रात: साढ़े आठ बजे विधि-विधान के साथ बंद किये गये है. जिसके बाद भगवान मद्महेश्वर की डोली मंदिर की परिक्रमा कर शीतकालीन गद्दीस्थल के लिये रवाना हो गई.

वहीं, आज मद्महेश्वर भगवान की डोली का प्रथम रात्रि प्रवास राकेश्वरी मंदिर रांसी में होगा. जिसके बाद डोली 24 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी. डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पहुंचने के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में शीतकालीन पूजा-अर्चना भी शुरू की जायेगी.

Last Updated : Nov 21, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details