रुद्रप्रयाग: पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सीएलजी समूह की बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली बुनियादी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी व्यापारियों को रेट लिस्ट लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि, यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद से बचा जा सके.
थाना अगस्त्यमुनि में सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिए कि विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि में वाहनों की पार्किंग की समस्या है. जिसके लिए क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक किनारे दो माह के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि अनावश्यक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करना पड़े. यात्रा सीजन के दौरान पानी की अत्यधिक समस्या पर जगह-जगह पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए. कस्बे से बाहर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए.