रुद्रप्रयाग: सिल्ला बामण गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 परिवार को जल्द पक्का मकान मिलने जा रहा है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बमाण गांव का पैदल भ्रमण कर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सभी आवासों का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने गांव में चल रहे सड़क निर्माण, मनरेगा एवं साणेश्वर मंदिर का निरीक्षण भी किया.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अगस्त्यमुनि ब्लाॅक स्थित सिल्ला बामण गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने पूरे गांव का पैदल भ्रमण कर गांव में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.
खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट ने कहा ग्राम सभा में 15 परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकानों का लाभ मिलने जा रहा है. सभी ग्रामीणों को दूसरी किस्त जारी हो चुकी है. जिलाधिकारी ने गांव में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान एवं ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों को मनरेगा के कार्यो का निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए.