रुद्रप्रयाग: इस मानसून सीजन में कई मार्ग भूस्खलन और मलबा आने से बाधित हो गए थे. जिनमें से कई मार्गों पर विभाग ने आवाजाही सुचारू कर दी है. वहीं ग्रामीणों के संघर्ष के बाद बसुकेदार तहसील के 80 गांवों को राहत मिली है. विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजारी शुरू हो गई है. जबकि विभाग द्वारा मार्ग पर कार्य अभी भी जारी है, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.
डेढ़ माह बाद खुला विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा को जोड़ने वाला मार्ग, 80 गांवों को मिली राहत - Vijaynagar Timli Badma Road
Vijaynagar Timli Badma Road विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा को जोड़ने वाला मार्ग खुलने से 80 गांवों के लोगों को राहत मिली है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग अभी हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जल्द ही मार्ग पर आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी. जबकि लोग मार्ग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 30, 2023, 7:20 AM IST
बता दें कि 14 अगस्त को क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद उफान पर आई मंदाकिनी नदी में इस सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था. जिससे तकरीबन 80 से अधिक गांवों का ब्लाॅक मुख्यालय अगस्त्यमुनि से संपर्क कट गया था. लंबे समय तक काम शुरू न होने पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी की अगुवाई में संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन चलाया.
पढ़ें-बंद हुआ ग्रामीणों का रास्ता तो MLA ने संभाला मोर्चा, तोड़ा जल निगम के गेट का ताला, विभाग को दी चेतावनी
संघर्ष समिति ने बीते 15 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया था, जिसके बाद इस मार्ग को खोलने के लिए विभाग पर भारी दबाव था. जिसके बाद विभाग ने तेजी से कार्य किया और अब मार्ग को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता मनोज भट्ट ने बताया कि सड़क पर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है. जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.