रुद्रप्रयागःमहत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है. लेकिन रेल परियोजना टनल निर्माण से नरकोटा गांव समेत अन्य तोकों पर खतरा मंडरा रहा है. इतना ही नहीं तीन आवासीय भवनों में दरारें भी पड़ चुकी हैं. जिसे लेकर ग्रामीण खौफजदा हैं. वहीं, रेल परियोजना प्रभावित नरकोटा में उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई हुई. जिसमें उप जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ग्राम प्रधान चंद्रमोहन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं उप जिलाधिकारी के सामने रखी. ग्रामीण कमल किशोर जोशी ने कहा कि उनके मकान के ठीक नीचे टनल निर्माण शुरू हो चुका है, जिसमें दिन-रात किसी भी समय भारी विस्फोट किए जा रहे हैं, जिससे उनके मकान में दरारें पड़ गई हैं. इस संबंध में आरबीएनएल अधिकारियों को लिखित रूप से बताया गया, लेकिन कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही कहा कि किसी भी दिन उनका परिवार हादसे का शिकार हो सकता है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट में आएगी तेजी, उत्तराखंड सरकार करेगी मदद
वहीं, मामले पर उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी ने कहा कि तत्काल संबंधित निर्माण एजेंसियों को नोटिस भेजा जाएगा. बैठक में पूर्व प्रधान सत्य प्रसाद भट्टकोटी, प्रकाश चंद्र सिलोडी, मदन मोहन सिलोडी समेत अन्य ग्रामीणों ने लंबित मुआवजा प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो सभी दस्तावेज जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. जिस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया जारी है और जल्द मुआवजा आवंटित कर दिया जाएगा.