रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में सोमवार को हेलिपैड पर लैंडिंग के वक्त एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि उन्हें हल्की चोटें जरूर आई हैं. वहीं, केदारनाथ में जब से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है, तब से यहां लगातर हादसे हो रहे हैं.
बता दें कि केदारनाथ में 2003 में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई थी. जिसके बाद पहली बार साल 2010 में केदारनाथ धाम में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से एक स्थानीय व्यक्ति का सिर कट गया था. तब स्थानीय लोगों में हेली कंपनियों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखा गया. इसके बाद 16 और 17 जून 2013 को आई आपदा के बाद राहत बचाव के लिए वायु सेना के एमआई-17 सहित कई प्राइवेट कंपनियों ने राहत बचाव में योगदान दिया.
पढ़ें:कई बीमारियों में काम आता है मालभोग केला, बाजारों में बढ़ती जा रही डिमांड