रुद्रप्रयाग: जिले के धनपुर पट्टी की रीना कंडारी का चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन बेंगलुरू में वैज्ञानिक (बी) राजपत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है. उनके चयन पर जिले के सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है. लोगों ने रीना कंडारी के चयन पर खुशी जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया.
धनपुर पट्टी के ग्राम पंचायत पीड़ा खैरपाणी निवासी रीना कंडारी के पिता हीरा सिंह कंडारी पेशे से वाहन चालक हैं, जबकि रीना की मां गृहणी हैं. रीना बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी. उसने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेशभर में बीसवां स्थान हासिल किया था. राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में वह पहली छात्रा थी, जिसका नाम प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल हुआ था. इंटर की परीक्षा में भी रीना ने प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान हासिल किया था.
पढ़ें-पीएम मोदी ने किया सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन
विद्या मंदिर बेलणी से रीना कंडारी ने इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद रीना का चयन गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विवि. पंतनगर के लिए हुआ. यहां रीना ने चार साल तक कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी होते ही रीना की नौकरी पौड़ी जिले में सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के पद पर लगी. जहां उन्होंने दो साल सेवाएं दी.
पढ़ें-हरिद्वार: फैक्ट्री में करंट लगने से मालिक की मौत, चार मजदूर घायल
अब रीना का चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन बेंगलुरू में वैज्ञानिक (बी) राज पत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है. रीना के चयन पर पर जिले के सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता ने खुशी जताई है. रीना के भाई अमित ने बताया कि रीना बचपन से ही पढ़ने-लिखने में होशियार थी. उसे बचपन से वैज्ञानिक बनने का शौक था. आज उसने अपने सपने को साकार कर दिया है. उसकी मेहनत और लगन का फल उसे आज मिल गया है.