रुद्रप्रयागःप्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे. उनका यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. प्रमुख सचिव पीके मिश्रा के दौरे को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां के साथ व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार प्रमोद कुमार मिश्रा 21 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे. जो करीब 7ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. करीब 8ः40 बजे पीके मिश्रा केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां वे 10ः35 बजे से विभिन्न विकास कार्य एवं परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वहीं, 11ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.