उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम से जुड़े पुजारी समुदाय ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज - चारधाम स्थिगत होने से चारधाम के व्यापारियों पर असर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश में चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है. ऐसे में अब तीर्थ पुरोहित सरकार से चारधाम से जुड़े पुरोहितों के साथ ही व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग

By

Published : May 14, 2021, 6:58 AM IST

रुद्रप्रयागः चारधाम के कपाट खुलने की व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है. आज दोपहर 12:15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने इस सीजन भी चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है. ऐसे में अब तीर्थ पुरोहित सरकार से चारधाम से जुड़े पुरोहितों के साथ ही व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं.

चारधाम से जुड़े पुजारी समुदाय ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

डिमरी धार्मिक पंचायत बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने चारधाम की यात्रा को स्थगित कर दिया है. हालांकि, यह सरकार का अच्छा कदम है, लेकिन यात्रा स्थगित होने से उत्तराखंड के चारों धाम की व्यवस्थाओं से जुड़े हुए पंडा-पुरोहित, पुजारी समुदाय और हक- हकूकधारी जिनकी आजीविका का साधन ही चारधाम की यात्रा है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा पर नहीं आ सकते लेकिन निराश न हों, उत्तराखंड सरकार घर बैठे ऑनलाइन कराएगी दर्शन

पिछले सीजन भी कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या और कम समय के लिए ही चारधाम यात्रा संचालित हो पाई थी. उस दौरान बेहद कम संख्या में ही यात्री चारधाम की यात्रा पर आए थे. लिहाजा वर्तमान स्थिति को देखते हुए चारधाम की व्यवस्थाओं से जुड़े हुए लोगों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों के लिए राज्य सरकार कोई आर्थिक पैकेज दें, ताकि वह अपनी रोजी-रोटी चला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details