उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर चल रहा घटिया निर्माण, मंदाकिनी नदी में फेंका जा रहा मलबा - निर्माण एजेंसी की मिलीभगत

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर करोड़ों की लागत से लगाए गए पुश्तों की पोल खुलने लगी है. पुश्तों में घटिया सामाग्री का प्रयोग होने से हकीकत सामने आने लगी है. वहीं, लोगों का आरोप है कि विभागीय अभियंताओं और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत से राजमार्ग पर घटिया कार्य किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर चल रहा घटिया निर्माण कार्य.

By

Published : Sep 29, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है, जो घटिया तरीके के साथ ही मंदाकिनी नदी को भी प्रदूषित कर रहा है. ऑल वेदर कार्य में लगे मजदूर पहाड़ कटान का मलबा मंदाकिनी नदी में फेंक रहे हैं. रेत-बजरी की जगह पुश्तों के निर्माण में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में बरसात होने पर पुश्ते ढह रहे हैं. साथ ही आवागमन करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर चल रहा घटिया निर्माण कार्य.

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर करोड़ों की लागत से लगाए गए पुश्तों की पोल खुलने लगी है. पुश्तों में घटिया सामाग्री का प्रयोग होने से हकीकत सामने आने लगी है. विभागीय अभियंताओं और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत से राजमार्ग पर घटिया कार्य किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय जनता में निर्माण एजेंसी और विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. दरअसल, रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर ऑल वेदर का कार्य चल रहा है और ऑल वेदर का कार्य आरजीबी कंपनी कर रही है. कंपनी की ओर से पुश्तों का निर्माण कार्य छोटे-छोटे ठेकेदारों को दिया गया है. राजमार्ग में पुश्तों के निर्माण में निर्माण एजेंसी रेत-बजरी की जगह मिट्टी का प्रयोग कर रही है. ऐसे में पुश्तों का ज्यादा टिक पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:World Heart Day: ऐसे बचाई जा सकती है हार्ट अटैक से मरीज की जान, कारगर है ये तरीका

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि एनजीटी की ओर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पहाड़ी कटान का मलबा डंपिग जोन में डाला जाए. अगर निर्माणदायी संस्था की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर घटिया कार्य की शिकायत मिलने पर अपर जिलाधिकारी और इंजीनियरों संयुक्त टीम बनाई जाएगी और जांच के बाद विभाग और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details