रुद्रप्रयाग:हेली टिकटिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस के हत्थे साइबर अपराधियों का गैंग चढ़ा है. ये अपराधी लोगों को हेली टिकट, होटल बुकिंग और ट्रैवल्स के नाम पर बेवकूफ बनाते थे. पुलिस ने साइबर गैंग के अपराधियों की धरपकड़ करते हुए जेल भेज दिया है. ये लोग उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पर्यटन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे.
रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकाॅप्टर ऑनलाइन टिकट मामले के साथ ही होटल व ट्रैवल्स की बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने वाले अन्तर्राज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि इस मामले में गुड़गांव की रहने वाली तीर्थयात्री स्वीकृति शर्मा ने शिकायत की थी कि उनके साथ पवन हंस हैली सर्विस के नाम से ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग कर 12,960 रुपये की धोखाधड़ी की गयी. जिस पर कार्रवाई करते हुए गुप्तकाशी पुलिस ने मामला दर्ज किया.
पढ़ें-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ फर्जी फूड इंस्पेक्टर, मामले में जुटी पुलिस
जिसके बाद चार जुलाई को इन्दौर के रहने वाले विपिन यादव ने भी हेली टिकट के नाम पर तीस हजार की धोखाधड़ी के संबध में सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की. जिसके बाद पुलिस 18 जुलाई को पुलिस ने इस मामले में लिप्त रहने वाले मैनपुरी निवासी सौरभ को पकड़ा. जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया.
पढ़ें-गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस का जवान बना 'देवदूत'
मामले में आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद 18 जुलाई को ही घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपी पुनीत और विकास को नोएडा के सेक्टर-66 से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद एक अन्य अभियुक्त रंजन कुमार को गाजियाबाद की घोड़ा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.