उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में चार हुक्काबाज पुलिस के हत्थे चढ़े, किया चालान

केदारनाथ में पुलिस ने चार हुक्काबाजों का चालान किया है. ये हुक्काबाज हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं. साथ ही पुलिस ने इन हुक्काबाजों को धाम की पवित्रता बनाये रखने की भी सख्त हिदायत दी है.

Police challaned four passengers who were smoking hookah in Kedarnath
केदारनाथ में चार हुक्काबाज चढ़ें पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 24, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 9:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में पुलिस ने चार हुक्काबाज यात्रियों का चालान किया है. ये चारों हुक्काबाज पत्थरों की आड़ में छिपकर पी हुक्का पी रहे थे. जिन पर पुलिस ने एक्शन ने लिया है. अब तक केदारनाथ में 14 हुक्काबाज तीर्थ यात्रियों का पुलिस चालान कर चुकी है.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम को कई लोगों ने पर्यटक स्थल बना दिया है. कई लोग ऐसे भी धाम में पहुंच रहे हैं, जो हुक्का पीने के साथ ही हुडदंग कर रहे हैं. साथ ही कई लोग धाम के बारे में सोशल मीडिया में गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

केदारनाथ में चार हुक्काबाज चढ़ें पुलिस के हत्थे

पढ़ें-RTI में खुलासा: सीएम ऑफिस से नहीं हुई UCC की घोषणा, दिल्ली से ऑपरेट होगी कमेटी

केदारनाथ धाम से आये दिन हुक्का पीकर हुडदंग करने वाले यात्रियों की खबरें सामने आ रही हैं. जहां एक दिन पूर्व ही कुछ यात्रियों को हुक्का पीते हुये देखा गया था. शुक्रवार को चार अन्य यात्री भी धाम में हुक्का पीते हुये पकड़े गये. अमित निवासी खेड़ी मेरखा हरियाणा, राजनाथ, मनदीप एवं गुरमीत निवासी करौंदा संगरूर पंजाब केदारनाथ में हुक्का पी रहे थे.

वहीं, इस बीच पत्थरों की आड़ में बैठे इन यात्रियों पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस चारों यात्रियों को अपने साथ चौकी लाई. जहां पुलिस अधिनियम के तहत चारों हुक्काबाज तीर्थ यात्रियों का चालान किया गया. साथ ही धाम की पवित्रता बनाये रखने की भी सख्त हिदायत दी.

Last Updated : Jun 24, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details