रुद्रप्रयाग:जिले में राजकीय ठेकेदार संघ के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी ठेकेदारों का कहना है कि जब तब विभाग की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता हैं, तबतक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा.
दरअसल, ठेकेदार संघ निर्माणदायी संस्थाओं के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. अब तक ठेकेदार लोनिवि, सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जल निगम के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर चुका है और इन जगहों पर लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन समाप्त किया गया है. वहीं, अब ठेकेदारों ने वन विभाग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. ठेकेदार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र गोस्वामी और सचिव अजय पंवार ने मांग की है कि वन प्रभाग में छोटे-बड़े निर्माण कार्यों की निविदाओं को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाए, ताकि सभी ठेकेदारों को इसकी सूचना मिल सकें. साथ ही कोई भी कार्य मस्टररोल में ना करवाया जाय.