रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की मुहिम रंग लाने लगी है. धीरे धीरे ही सही, लेकिन सीएचसी अगस्त्यमुनि का कायाकल्प हो रहा है और यह सुविधा सम्पन्न स्वास्थ्य केन्द्र की ओर अग्रसर हो रहा है. सीएचसी में न केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है, बल्कि संसाधनों में भी वृद्धि होने से यह केदारघाटी की लाइफ लाइन बनता जा रहा है.
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए गंभीर हैं. इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बनाई. जिसके तहत गुप्तकाशी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करते हुए उपजिला चिकित्सालय बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के प्रथम चरण में जनरल सर्जन की नियुक्ति के साथ ही निश्चेतक चिकित्सक एवं रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हुई है. सीएचसी में जनरल सर्जन की नियुक्ति के बाद से ही लगातार छोटे-बड़े ऑपरेशन होने लगे हैं.
पढ़ें-रामनगर: CMS और हॉस्पिटल प्रबंधक की आपसी खींचतान में पिस रहे मरीज, दवाईयां भी नहीं मिल पा रही