उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफसरों ने कोरोना वॉरियर्स को दी भैंस चराने की सलाह !, महामारी के समय फूलों से किया था स्वागत - Warning of health workers removed in Rudraprayag

दो साल तक कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जब इन कर्मचारियों ने अपने हक की बात की तो अधिकारियों का जो रवैया सामने आया वो बेहद दुखद रहा. कोरोना ड्यूटी में लगे इन कर्मचारियों को अब अधिकारी गाय-भैंस चराने की सलाह दे रहे हैं.

health-workers-removed-in-rudraprayag-were-advised-by-the-officials-to-keep-cow-buffalo
अब भैंस चराओ...

By

Published : Apr 7, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 11:51 AM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना के नाजुक दौर में जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स कहा गया. फूल मालाओं से जिनका सम्मान किया गया. अब अधिकारी काम निकलने पर उन्हें ही गाय-भैंस पालने और चराने की सलाह दे रहे हैं. अधिकारियों की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजियों से कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया है. कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में धरने पर बैठे हुए हैं. यहां वे अपने हालातों को बयां करते हुए उनके मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

कोरोना काल में दो साल दी ड्यूटी: कोरोना महामारी में दो साल तक ड्यूटी देने वाले पैरा मेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. इन सभी ने सरकार से पुनः नौकरी पर बहाल करने की मांग की है. बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओर से मई 2020 में कोरोना लहर को देखते हुए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई थी.

अब भैंस चराओ...

कोरोना कम हुआ तो नौकरी से निकाला: इस दौरान जिले के 42 बेरोजगारों को संविदा के तौर पर रोजगार दिया गया था. इन स्वास्थ्य कर्मियों से रात-दिन काम करवाया गया. इन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया. लेकिन, अब सरकार ने इन्हें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारी आक्रोशित हैं.

पढ़ें-दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में धरने पर बैठे हुए हैं. ये सभी सरकार से फिर से नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. स्टाफ नर्स अनुभव और मनोज नेगी ने कहा कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना काम किया. उस नाजुक दौर में हमने सरकार के कदम से कदम मिलाकर काम किया. अब हालात सामान्य होने पर सरकार हमारा साथ छोड़ रही है. उन्होंने कहा वे कोर्स करके आये हैं. जिस कोर्स को उन्होंने किया है, उसी के अनुसार ही रोजगार करना चाहते हैं. मगर कुछ अधिकारी उनसे कह रहे हैं कि वे इतने कम मेहनताने में कैसे काम कर पायेंगे. उन्हें गाय-भैंस चराने की सलाह दी जा रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव के संकेत, डेपुटेशन पर जाएंगे मुरुगेशन तो छुट्टी से लौटीं राधिका झा

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अधिकारियों के इस रवैये से वे काफी काफी निराशा हैं. वे कहते हैं कोरोना के समय उन्होंने भूखे और प्यासे रहते हुए कार्य किया. यहां तक कि टिन शेड में रहकर रातें काटीं. अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर गाय-भैंस पालने की बात कही जा रही है, जो उनकी भावनाओं को आहत करने वाली बात है. अधिकारियों की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजियों से कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया है. उन्होंने कहा कोरोना में अच्छा कार्य करने पर कोरोना वॉरियर्स कहकर सम्मान किया गया. फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और अब उन्हें निकलने के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जाना, उचित नहीं है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details