रुद्रप्रयाग:तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता-मोनाल महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जिससे स्थानीय पर्यटन, व्यवसाय, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ ही जनपद स्तरीय खेल प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों, पर्वतारोहण तथा फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों को अपना जौहर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. महोत्सव के आयोजन से स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है.
दरअसल, तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता मोनाल महोत्सव का आयोजन होने से यहां आने वाले सैलानी, पर्यटक व प्रकृति प्रेमी घाटी की धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू हो रहे हैं. तुंगनाथ घाटी में पोथीबासा, मक्कूबैण्ड, दुगलबिट्टा, बनियाकुण्ड, चोपता, रावणशिला, भगवान तुंगनाथ का पावन धाम तथा घाटी के शीर्ष पर चन्द्रशिला जैसे हिल स्टेशन, ढालदार मखमली बुग्याल, मठ मन्दिर व अनेक प्रकार की प्रजातियों के पेड़ पौधों की अपार वन सम्पदा है और बसन्त ऋतु आगमन के बाद यहां प्रवासी पक्षियों का भी आना शुरू हो जाता है.