उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुंगनाथ घाटी में मोनाल-महोत्सव की धूम, लोगों में उत्साह का माहौल

तुंगनाथ घाटी में मोनाल-महोत्सव के आयोजन से स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में उत्साह व उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. 14 से 25 फरवरी तक तुंगनाथ घाटी में चलने वाले इस महोेत्सव में 20 फरवरी तक विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Rudraprayag
मोनाल-महोत्सव

By

Published : Feb 19, 2020, 4:54 PM IST

रुद्रप्रयाग:तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता-मोनाल महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जिससे स्थानीय पर्यटन, व्यवसाय, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ ही जनपद स्तरीय खेल प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों, पर्वतारोहण तथा फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों को अपना जौहर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. महोत्सव के आयोजन से स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है.

दरअसल, तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता मोनाल महोत्सव का आयोजन होने से यहां आने वाले सैलानी, पर्यटक व प्रकृति प्रेमी घाटी की धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू हो रहे हैं. तुंगनाथ घाटी में पोथीबासा, मक्कूबैण्ड, दुगलबिट्टा, बनियाकुण्ड, चोपता, रावणशिला, भगवान तुंगनाथ का पावन धाम तथा घाटी के शीर्ष पर चन्द्रशिला जैसे हिल स्टेशन, ढालदार मखमली बुग्याल, मठ मन्दिर व अनेक प्रकार की प्रजातियों के पेड़ पौधों की अपार वन सम्पदा है और बसन्त ऋतु आगमन के बाद यहां प्रवासी पक्षियों का भी आना शुरू हो जाता है.

मोनाल-महोत्सव

जिला प्रशासन की पहल पर आगामी 14 से 25 फरवरी तक तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता मोनाल महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव में 20 फरवरी तक विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही 22 से 25 फरवरी तक विभिन्न शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जायेगा. तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता मोनाल महोत्सव का आयोजन होने से यात्रा पड़ावों पर रौनक रहने के साथ ही स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है.

यह भी पढ़े:रुद्रप्रयाग: घाटी में होगा चोपता-मोनाल महोत्सव का आयोजन, तैयारियां शुरू.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि तुंगनाथ घाटी में पहली बार चोपता मोनाल महोत्सव का आयोजन होने से स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. महोत्सव का आयोजन होने से स्थानीय युवाओं में शीतकालीन खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी. उन्होंने बताया की महोत्सव में स्नो स्कीइंग, पर्वतारोहण, साइकिलिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग व फोटो प्रदर्शनी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details