रुद्रप्रयाग:जिले के कालीमठ घाटी के व्यूखीं गांव की मोहनी राणा ने चौथी नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक प्राप्त किया है. यह जिले के लिए गौरव की बात है. मोहनी की इस उपलब्धि से माता-पिता काफी खुश हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है. हरियाणा के सोनीपत में चल रहे चौथी नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में कालीमठ घाटी के व्यूखीं गांव की मोहनी राणा ने रजत पदक प्राप्त किया. मोहनी के पिताजी सुरेंद्र सिंह राणा रेलवे पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.