उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंद्रधनुष अभियान: रुद्रप्रयाग में 52 बच्चों और 20 गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएंगे टीके - मिशन इन्द्रधनुष

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत टीकाकरण से अनजान बच्चों और महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा.

rainbow campaign
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंद्रधनुष अभियान

By

Published : Nov 30, 2019, 3:58 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत टीकाकरण के लिये बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाएगा. वहीं, ये अभियान 2 दिसंबर से शुरू होगा. जिसके चार चरणों में संपन्न किया जाना है.

वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 318 आशा कार्यकर्ताओं ने तीनों विकासखंडों में घर-घर जाकर सर्वे के आधार पर टीकाकरण से दो साल तक के बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की है. जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 26 बच्चों और 18 महिलाओं, ऊखीमठ में सात बच्चों, दो महिलाओं और जखोली में 19 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

सात ही यह अभियान चार चरणों में आगामी 2 दिसंबर से मार्च 2020 तक चलेगा. मिशन इन्द्रधनुष भारत सरकार का संचालित विशेष प्रतिरक्षण कार्यक्रम है. जिसमें शून्य से दो साल तक के बच्चों को प्रतिरक्षण के लिए लक्षित किया जाता है.

ये भी पढ़ें:दून नगर निगम के नए वार्डों को विकास का इंतजार, फाइलों में अटकी करोड़ों की विकास निधि

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए ट्रेकिंग बुक में डाटा तैयार किया जायेगा. जिसमें हर माह के पहले सोमवार से सात कार्य दिवसों बुधवार और शनिवार को छोड़कर कार्यक्रम चलाया जायेगा. सर्वे के उपरान्त बीस उपकेन्द्रों में 52 बच्चों और बीस गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है. जिसके लिए 37 सत्र चलाए जायेंगे. जिसके लिए जिले में 81 उपकेन्द्रों के सापेक्ष 62 एएनएम कार्यरत हैं और 19 उपकेन्द्र रिक्त पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details