रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव मयाली बाजार में पार्किंग का निर्माण जल्द शुरू होगा. एसडीएम से भूमि की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिलने के बाद तकनीकी सर्वे किया जा रहा है. पार्किंग की स्वीकृति मिलने पर जन अधिकार मंच ने जिलाधिकारी मनुज गोयल का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
लंबे समय से जन अधिकार मंच और व्यापार सभा मयाली बाजार में पार्किंग के लिए प्रयास कर रहे थे. पार्किंग को लेकर मंच और व्यापार सभा की ओर से लगातार सम्बंधित विभाग से पत्राचार किए जा रहे थे. जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने बताया कि पार्किंग के निर्माण के लिए कई बार जिलाधिकारी और जिला पर्यटन विभाग को पत्र भेजे गए.
मयाली बाजार को मिली पार्किंग की सौगात, NOC के बाद हुआ सर्वे
रुद्रप्रयाग के मयाली बाजार में जल्द पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होगा. पार्किंग बनने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
पढ़ें-22 जून तक शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, पर्यटन सचिव को पड़ी फटकार, HC ने CS से मांगा जवाब
स्थिति यह है कि बिना पार्किंग के मयाली बाजार में भारी अव्यवस्था बनी हुई है. पार्किंग न होने से वाहन सड़क में पार्किंग किए जाने से जाम की समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान जाम की सबसे बड़ी समस्या होती है.
व्यापार सभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठारी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही राजस्व, पर्यटन विभाग और व्यापार सभा की ओर से भूमि का सर्वे किया गया है, जिसकी एनओसी उप जिलाधिकारी की ओर से पर्यटन विभाग को दे दी गई है. भूमि का तकनीकी सर्वे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से किया जा रहा है. जल्द पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होगा. वहीं ग्राम प्रधान पूजा देवी ने भी पार्किंग की स्वीकृति मिलने पर जिलाधिकारी मनुज गोयल और पर्यटन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया.