रुद्रप्रयाग:आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पौराणिक परम्पराओं और पंचाग पूजा के तहत घोषित की गई. बाबा केदार के कपाट 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. जबकि बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 26 अप्रैल को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. 26 को बाबा की डोली फाटा और 27 को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी जबकि 28 अप्रैल को डोली केदारनाथ पहुंचेगी.
वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि व्रत पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः काल से खासी भीड़ रही. इस दौरान भक्तों ने भगवान शंकर के लिंग पर तुलसी दल, भांग पत्र तथा पंचामृत से स्नान कर भोले की आरती उतारी. जिले के कोटेश्वर, विश्वनाथ मंदिर, ओमकारेश्वर, सूर्यप्रयाग, नारायणकोटी के नारायण मंदिर, त्रियुगीनारायण, पंच वक्र ,रुद्र महादेव आदि शिव मंदिरों में भक्तों ने अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए भगवान शंकर की आराधना की.