उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ होटल एसोसिएशन श्रद्धालुओं की सीमित संख्या की बाध्यता पर नाराज, 25 अप्रैल को चक्का जाम का ऐलान - rudraprayag latest news

चारधाम में तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या को लेकर केदारनाथ होटल एसोसिएशन नाराजगी जता रहा है. एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि केदारनाथ में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर रोक नहीं लगनी चाहिए. इसके साथ ही केदारनाथ होटल एसोसिएशन ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन की तरह ऑफलाइन सेवा भी शुरू करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:04 PM IST

केदारनाथ होटल एसोसिएशन श्रद्धालुओं की सीमित संख्या की बाध्यता पर नाराज

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ होटल एसोसिएशन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीमित यात्रियों की संख्या की बाध्यता को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की है. मांगों पर कार्रवाई न होने पर केदारनाथ होटल एसोसिएशन ने 25 अप्रैल को सम्पूर्ण केदारघाटी को बंद करने का निर्णय लिया है.

व्यापारियों ने जताई चिंता:कोरोना महामारी के बाद से चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को सीमित संख्या में भेजा जाता है. ऐसे में स्थानीय होटल, लाॅज व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मई और जून माह में केदारनाथ धाम की यात्रा अपने चरम पर रहती है और इस दौरान सीमित संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से व्यापारियों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में केदारनाथ होटल एसोसिएशन की बैठक में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये ऑनलाइन पंजीकरण और सीमित संख्या का जमकर विरोध किया गया. बैठक में होटल कारोबारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ में सीमित यात्रियों की संख्या को घटा सकती है, लेकिन केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता खत्म की जाए.
पढ़ें-वाहनों को ग्रीन कार्ड बिना नहीं मिलेगी एंट्री, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीमित संख्याको लेकर रोष:उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और पड़ावों पर यात्रियों के लिये सम्पूर्ण व्यवस्थाएं हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम के लिये भी कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिये. सरकार को चाहिये कि ऑनलाइन की तरह ऑफलाइन की व्यवस्था भी की जाये. यात्री दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों रुपये खर्चा करके यहां आते हैं, लेकिन दर्शन न होने पर वह निराश होकर लौटते हैं. श्री केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता और सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त करना चाहिये. यदि ऐसा नहीं होता है तो 25 अप्रैल को सम्पूर्ण केदारघाटी को बंद करके चक्का जाम किया जायेगा. होटल कारोबारी आलोक सेमवाल ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीमित संख्या होने के कारण उनकी बुकिंग कैंसिल हो रही हैं और उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details