रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बाबा केदार के धाम में भी दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा. केदारनाथ में कई जगहों पर गढ़वाली परंपरा के तहत दीपावली मनाई गई. दीपावली के पावन मौके पर भगवान केदार के मंदिर को 10 कुंटल फूलों से सजाया गया, जबकि मंदिर के चारों ओर दीये जलाए गए.
दीपावली के मौके पर बाबा केदार का धाम रोशन नजर आया. स्थानीय लोग, तीर्थ पुरोहित, पुलिस, एसडीआरएफ, पुनर्निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली मनाई. साथ ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई भी दी.