रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत(Garhwal MP Tirath Singh Rawat ) गुरुवार को केदारनाथ धाम (Garhwal MP Tirath Singh Rawat reached Kedarnath ) पहुंचे. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ में पूजा अर्चना कर बाबा केदार के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत भी की. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं. इससे पहले सांसद ने बुधवार को कालीमठ में पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने गांवों का भ्रमण भी किया.
गुरुवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही विश्व कल्याण की कामना की. इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों के साथ ही तीर्थपुरोहितों ने गढ़वाल सांसद से मुलाकात की. तीर्थपुरोहितों ने सांसद को अपनी समस्याएं बताई. करीब एक घंटे केदारनाथ में बिताने के बाद तीरथ सिंह रावत वापस लौटे.