रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में डाट पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य चलने से स्थानीय जनता एवं वाहन स्वामियों को नये बस अड्डे से होकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है. वहीं पुलिया निर्माण से बने गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं बरसात के समय में पानी का स्तर बढ़ न जाए.
मामले में पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने बताया कि पुलिया निर्माण की वजह से गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जिससे आसपास की इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है. अगर बरसात के वक्त उसमें पानी जमा होगा तो आसपास के निर्माण को खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आगामी बरसात में इसमें सात से आठ मीटर पानी भर जाएगा. पुलिया निर्माण में खड़े किये जा रहे पिल्लर भी सही नहीं हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है.