रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के हिमालयी भू-भाग सहित सीमान्त क्षेत्र में एक बार फिर से बर्फबारी होने लगी है. जिससे यहां के तापमान में भारी गिरावट आ गई है. मौसम के बार-बार करवट लेने व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की चिंताएं बढ़ती जा रही है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की खेती खासी प्रभावित हो रही है.
तुंगनाथ घाटी में मौसम के अनुकूल बर्फबारी होने से स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में खासा इजाफा देखने को मिल तो रहा है, मगर बर्फबारी के कारण मोटरमार्ग कुछ स्थानों पर बाधित होने के कारण पर्यटकों को मंजिल तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी
केदारघाटी में मंगलवार देर रात को अचानक मौसम के करवट बदलने से सुबह होते-होते केदारनाथ, पंवालीकांठा, मनणामाई तीर्थ, शीला समुद्र, मद्महेश्वर, पांडव सेरा, नन्दीकुण्ड, वासुकीताल, विसुणीताल, तुंगनाथ, ताली रौणी सहित ऊंचाई वाले भू-भाग बर्फबारी से लकदक होने तथा निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट महसूस होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की दिनचर्या के साथ ही धान की बुवाई भी खासी प्रभावित हो गयी है.