रुद्रप्रयाग:गौरीकुंड में हुई घटना में आगरा के रहने वाले जवाहर सिंह और बबूल ने बताया कि इस घटना में उनके भी दो परिजन गायब हैं. उनके परिजन सड़क किनारे ही दुकान लगाकर अपना रोजगार करते थे, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका जिंदा मिलना मुश्किल है. हमारी यही मांग है कि उनके परिजनों के शव खोजकर उनको दिए जाएं, जिसके बाद वह आगे की कार्रवाई कर सकें.
3 और 4 जुलाई के बीच हुए गौरीकुंड त्रासदी में अपने पजिनों को खो चुके लोग गौरीकुंड पहुंचने लगे हैं. वह भी अपने परिजनों के खोजबीन में जुटे हैं. गौरीकुंड त्रासदी में उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले दो लोग भी लापता चल रहे हैं. लापता दोनों लोग गौरीकुंड-सोनप्रयाग मोटरमार्ग पर ठेली लगाकर अपना रोजगार करते थे. दुर्घटना में ठेली सहित वह भी लापता हो गए हैं. दोनों लापता लोगों के परिजन जवाहर सिंह और बबलू ने बताया कि जिस समय पहाड़ी से बोल्डर गिरे, उस समय वह भी निकट ही मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःGaurikund Incident: आखिर कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार? प्रशासन की बात मानते तो बच जाते!