रुद्रप्रयागः अप्रैल महीने में मुख्यालय प्रवेश करने के लिए वाहनों को निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा. हालांकि, इसमें आपातकालीन एवं महत्वपूर्ण सेवाओं को शामिल नहीं किया गया है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पहाड़ी कटान का कार्य के चलते डेंजर जोन वाले स्थानों पर राजमार्ग बंद रहेगा. जबकि, निर्धारित समय पर ही राजमार्ग खोला जाएगा.
बता दें कि आगामी एक अप्रैल से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पहाड़ी कटान का कार्य शुरू होना है. ऐसे में हाईवे बंद रहेगा. हालांकि, निर्धारित समय पर आवाजाही सुचारू रहेगी. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109 के फ्रैक्चर्ड व अधिक ऊंचाई वाली पहाडियों के अस्थिर होने की स्थिति में आए दिन पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में लटके व अस्थिर बोल्डर्स को हटाने समेत मार्ग की पर्याप्त चौड़ाई के कार्य को यात्रा से पहले ही पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः3 महीने की मेहनत के बाद रिप्लान्ट किया गया पेड़