रुद्रप्रयाग/चंपावत: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी जांच तेज कर चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रुद्रप्राय में अभी तक 6,583 लोगों का आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, एंटीजन और एंटीबाडी के माध्यम से जांच की गई है. जिसमें कुल 87 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में 68 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 18 केस सक्रिय हैं. इधर, चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में शिविर लगाकर व्यापारियों के कोरोना सैंपल लिए गए. इस दौरान 200 से अधिक व्यापारियों के सैंपल लिए गए.
रुद्रप्रयाग
सीएमओ डॉ बीपी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सैंपलिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. कोविड सैंपलिंग में 4,771 आरटीपीसीआर, 415 जांच ट्रूनेट, 1015 जांच एंटीजन और 382 जांच एंटीबाडी के माध्यम से की गई है. प्रशासन का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. डॉ. शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ सहित लगभग 150 की जांच की गई है और सभी स्वस्थ हैं.