उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते केदारनगरी में दुरुस्त हुई चिकित्सा सेवा, 8 डॉक्टरों की तैनाती

रुद्रप्रयाग जिले को मिले सात स्थाई चिकित्सकों की तैनाती से दूरस्थ इलाकों के मरीजों को सुविधा मिलेगी. कोरोना महामारी को लेकर अन्य पदों पर भर्ती जल्द ही होगी.

rudraprayag
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Apr 7, 2020, 6:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर सात चिकित्सकों की स्थाई तैनाती की गई है. जबकि एक चिकित्सक को अस्थाई तौर पर रखा गया है. चिकित्सकों की तैनाती होने से जहां कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, दूरस्थ इलाकों में चिकित्सकों को लेकर परेशान ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

दरअसल, रुद्रप्रयाग जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता खासी परेशान रहती है. स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण दूरस्थ इलाकों के लोगों को जिला चिकित्सालय आना पड़ता है. यहां आने पर सुविधा न मिलने पर उन्हें श्रीनगर के लिए रेफर किया जाता है. वैसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर सेंटर के लिए जाने जाना लगा था. अब चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौटने लगी हैं. क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा के अथक प्रयासों से जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग की स्वास्थ्य सेवाएं हुई दुरुस्त.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के चलते बेजुबान जानवर भी भूखे, दो युवाओं ने उठाया पेट भरने का बीड़ा

रुद्रप्रयाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि सात डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति की गई है, जबकि एक चिकित्सक को अस्थाई तौर पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्थाई तौर पर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए तीन माह के लिए फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय की तैनाती आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से की जा रही है.

इन डॉक्टरों की यहां हुई तैनाती-

  • डॉ. भुवन चंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दैड़ा (ऊखीमठ).
  • डॉ. दीपाली नौटियाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि.
  • डॉ. हेमा असवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि.
  • डॉ. कपिल तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली.
  • डॉ. नेहा अति, प्राथमिक स्वास्थ्य दुर्गाधार.
  • डॉ. भवानी प्रताप, राजकीय एलोपैथिक चिकित्साल पठालीधार.
  • डॉ. शिवानी गुंसाई, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग
  • अस्थाई तौर पर डॉ. नितीश कुमार को अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैली जाख में तैनात किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details