उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: जल्द ही केदारनाथ धाम में आप कर सकेंगे ई-रिक्शे की सवारी - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ धाम तक ई-रिक्शा चलाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. अक्टूबर महीने तक ई-रिक्शों का संचालन शुरू हो जाएगा.

Kedarnath e-rickshaw

By

Published : Jul 31, 2019, 7:26 PM IST

रुद्रप्रयागःजल्द ही केदारनाथ धाम में ई-रिक्शे का लाभ यात्री ले सकेंगे.इसके लिए जिला प्रशासन और शासन स्तर से कार्य योजना तैयारकी जा रही है. ऐसे में ये प्रोजेक्ट सफल होने पर धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सहलूयित मिलेगी. वहीं, प्रशासन की मानें तो आगामी अक्टूबर महीने तक धाम में ई-रिक्शा पहुंच जाएंगे.

बता दें कि भगवान केदारनाथ का धाम समुद्रतल से 11,746 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. गौरीकुंड से केदारपुरी तक करीब 18 किमी की दूरी घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और पैदल नापनी पड़ती है. बरसात के दौरान तो यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

केदारनाथ धाम में चलेंगे ई-रिक्शा.

ये भी पढे़ंःसैकड़ों लोगों की जान जोखिम में, रोक के बावजूद राम झूला पुल पर धड़ल्ले से दौड़ रहे दोपहिया वाहन

घोड़े-खच्चर संचालक भी रुद्रा प्वाइंट तक यात्रियों को छोड़ते हैं. जिसके बाद उन्हें पैदल ही केदार बाबा की दूरी नापनी पड़ती है. हालांकि, यहां से मंदिर तक का रास्ता सीधा है. जो करीब दो किलोमीटर है. ऐसे में प्रशासन ई-रिक्शा संचालन की कवायद में जुट गया है. कार्य योजना के मुताबिक ई-रिक्शे रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ तक चलाए जाएंगे..

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में रुद्रा प्वाइंट तक ई-रिक्शा संचालित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर महीने तक धाम में ई-रिक्शा संचालित हो सकेंगे. साथ ही कहा कि ई-रिक्शा चलने से बुजुर्ग यात्रियों को काफी सहलूयित मिलेगी. जिससे धाम में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details