रुद्रप्रयाग: सूर्यग्रहण से पूर्व केदारनाथ के कपाट आज रात को बंद कर दिए जाएंगे और कल रविवार दोपहर बाद शुद्धिकरण के पश्चात कपाट खोले जाएंगे. सूर्य ग्रहण के चलते केदारनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक मठ, मंदिर भी बंद रहेंगे.
बता दें कि रविवार को ग्रहण सुबह 9:15 बजे शुरू हो जाएगा, जो दोपहर तक रहेगा. सूर्यग्रहण में 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है, जिस कारण आज रात 10 बजे ही केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो रविवार दोपहर 2 बजे अभिषेक पूजा व भोग के लिए खुलेंगे. इस बीच ना ही कोई मंदिर में पूजा कर सकेगा और ना ही दर्शन. मंदिर की आरती और भोग लगने के बाद ही श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की ओर से सभी पूजाएं संपन्न की जाएंगी.
पढ़े-विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
वहीं, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बताया कि ग्रहण से पहले एक बार स्नान जरूर कर लें और ग्रहण के दौरान भगवान का जाप भी करें, इससे भगवान को बल मिलता है, साथ ही बताया की ग्रहण के बाद दोबारा स्नान करें और मंदिर में अमावस्या का दान पुण्य भी करें, उन्होंने बताया कि रविवार को पड़ने वाले ग्रहण का सूतक काल आज रात 9:15 से लग जाएगा और यह सूतक काल ग्रहण की समाप्ति तक रहता है, इस दौरान सभी धार्मिक स्थल बंद रहते हैं.