रुद्रप्रयागःजिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, प्रसूता वार्ड, अल्ट्रासाउंड, नेत्र, एक्स-रे, दंत कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में गंदी चादर मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही मरीजों से मुलाकात कर इलाज का जायजा लिया.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदी चादरें बिछी मिली. जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल बदलने के निर्देश दिए. जिसके बाद औषधि वितरण कक्ष में दवाइयों और प्रसूती वार्ड में जाकर भर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जाना. साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली.