उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गंदी बेड शीट देख चढ़ा पारा - मंगेश घिल्ड़ियाल

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, औषधि वितरण कक्ष में दवाइयों और प्रसूती वार्ड में भर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

मंगेश घिल्ड़ियाल

By

Published : Nov 5, 2019, 8:38 PM IST

रुद्रप्रयागःजिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, प्रसूता वार्ड, अल्ट्रासाउंड, नेत्र, एक्स-रे, दंत कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में गंदी चादर मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही मरीजों से मुलाकात कर इलाज का जायजा लिया.

मरीजों का हालचाल जानते जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदी चादरें बिछी मिली. जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल बदलने के निर्देश दिए. जिसके बाद औषधि वितरण कक्ष में दवाइयों और प्रसूती वार्ड में जाकर भर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जाना. साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंःप्रकृति कर रही बाबा केदार का श्रृंगार, मनमोहक हुआ धाम का नजारा

वहीं, डीएम मंगेश ने कहा कि आयुष्मान योजना के कार्ड धारकों को योजना के तहत लाभ मिलना चाहिए. जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके भी योजना के तहत कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों को हटाने को भी कहा और व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details