उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अवकाश लिए अनुपस्थित मिले उप शिक्षा अधिकारी, डीएम ने दिए वेतन रोकने के निर्देश - लापरवाही

जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए. साथ ही डीएम ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं.

निरीक्षण करते डीएम मंगेश घिल्डियाल.

By

Published : Apr 16, 2019, 2:36 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में डीएम मंगेश घिल्डियाल के द्वारा अगस्त्यमुनि स्थित उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पर लापरवाही का मामला सामने आया है. इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए, जिस कारण डीएम ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही डीएम ने पेंशन के मामले लंबित होने के कारण कड़ी फटकार लगाई.

जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए. साथ ही डीएम ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित पटलों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही पेंशन प्रकरण में तीन कनिष्ठ सहायक और तीन प्रशासनिक अधिकारियों के पटल में लंबित पाए गए.

लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी को पेंशन प्रकरणों पर तत्काल निस्तारण न करने पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक 6 लम्बित पेंशन प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता है, तब तक सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी का वेतन रोका जाए. निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details