उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिरोबगड़ बैरियर पर पहुंचे DM मंगेश घिल्डियाल, स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों का किया निरीक्षण - Monitoring committee khedkhal

रुद्रप्रयाग जनपद सीमा रेखा सिरोबगड़ में स्थापित बैरियर में पुलिस, स्वास्थ्य, प्रशासन के कार्मिक आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है. इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सिरोबगड़ बैरियर का औचक निरीक्षण किया.

Rudraprayag
डीएम ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 21, 2020, 10:59 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद सीमा रेखा सिरोबगड़ में स्थापित बैरियर का जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने औचक निरीक्षण किया, जहां सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी व निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी कार्मिक आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं. साथ ही जनपद के अंदर व अन्य जगह जा रहे लोग सोशल डिस्टेंसिग से कतार में खड़े थे व दूर से अपनी जानकारी कार्मिकों को नोट करा रहे थे. कार्मिकों की कर्तव्यनिष्ठा को देख जिलाधिकारी बेहद खुश हुए व उनके कार्यों की सराहना की.

सिरोबगड़ बैरियर पर पहुंचे DM मंगेश घिल्डियाल.

पढ़े-पढ़ें-कोरोना वायरस लाखों अफ्रीकियों को गरीबी की ओर धकेल स्कता है : यूएन प्रमुख

बता दें, राजकीय इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखाल तथा प्राथमिक विद्यालय कांडई क्वारंटाइन सेंटर का भी जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. तीनों क्वारंटाइन सेंटर में 21 लोग हैं, जिसमें से इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में 11, प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखाल में 7 व प्राथमिक विद्यालय कांडई में 3 लोग 14 दिन के लिए निगरानी समिति ने क्वारंटाइन के लिए रखे गए हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों के गांव, स्वास्थ्य, भोजन व उनकी आजीविका के बारे में पूछा.

पढ़े-एक जुलाई से हो सकती हैं महाविद्यालयों में परीक्षाएं, 7 जून तक कॉलेजों को पूरा करना होगा पाठयक्रम

वहीं, क्वारंटाइन में रह रहे लोगों ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य उत्तम है व कोई समस्या नहीं है. क्वारंटाइन सेंटर में हर समय कोई न कोई मौजूद रहता है और साथ ही इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में वार्ड सदस्य व गांव के लोगों द्वारा बारी-बारी रात में चैचौकीदारी की जाती है. निगरानी समिति खेड़ाखाल ने बताया कि 3 लोग अपना क्वारंटाइन पूरा करके घर भी चले गए हैं. जबकि 4 अन्य का क्वारंटाइन 2 दिन बाद पूरा हो जाएगा.

Last Updated : May 22, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details