रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड को कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सरकार ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. लेकिन, रुद्रप्रयाग में लोगों पर सरकार की अपील का कुछ खास असर नहीं दिखाई पड़ा. रुद्रप्रयाग डीएम और एसपी ने बिना वजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि बिना किसी जरूरत के वाहन चला रहे लोगों का चालान किया है.
एक्शन में जिला प्रशासन, लॉकडाउन में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई
लॉकडाउन के बीच बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है.
एक्शन में जिला प्रशासन
ये भी पढ़ें:देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. मामले में बोलते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लॉकडाउन की स्थिति में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.