रुद्रप्रयाग/चमोली: गुलाबराय मैदान में बीजेपी सरकार के पांच साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में जनता की भीड़ नहीं उमड़ पाई. कार्यक्रम स्थल पर वाहनों का जमावड़ा तो लगा रहा, लेकिन कुर्सियां खाली नजर आई. दूर-दराज से जो लोग पहुंचे थे, वे भी भागते नजर आये. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद प्रशासन भीड़ नहीं जुटा पाया.
कार्यक्रम में लगाये गए सरकारी स्टाॅल भी खाली नजर आये. कार्यक्रम में पहुंचे लोग भी स्टाॅलों पर नहीं पहुंचे. बता दें कि भाजपा सरकार ने अपने पांच साल पूरे होने पर 70 विधानसभा सीटों में कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने सभी विधानसभाओं में लाइव प्रसारण के जरिए अपनी उपलब्धियां रखीं.
कार्यक्रम में कुर्सियां दिखी खाली रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट के गुलाबराय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ नहीं उमड़ी. दूर-दूराज क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए लगाए गए वाहन खाली लौटकर मैदान तक पहुंचे. यहां कुर्सियां भी खाली ही दिखाई दी. जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाये गए इन स्टाॅलों में अधिकारी-कर्मचारी बैठे नजर आए और वे लोगों के आने का इंतजार करते रहे. कार्यक्रम में महिला मंगल दलों के साथ ही स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी.
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश
कार्यकम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने पांच सालों में हर वर्ग का विकास किया है. युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुंखी विकास हुआ है. अकेले रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में दो सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को भारी बहुमत से विजय बनायेगी.
वहीं, कार्यक्रम में भीड़ ना उमड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया. कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेन्द्र बिष्ट ने कहा भाजपा सरकार से जनता परेशान हो चुकी है. प्रशासन के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों से भीड़ जुटाने का सपना देखा गया, लेकिन इनका सपना चकनाचूर होकर रह गया. सरकारी धन का भाजपा नेताओं की ओर से दुरुपयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहने का मतलब साफ हो गया है कि आगामी समय में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा.
चमोली में कार्यक्रम:वहीं चमोली में पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में बीजेपी के द्वारा उत्तराखंड सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कार्यों को बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने जनता के समक्ष रखा.दीप प्रज्वलित कर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट,बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर किये गए उदबोधन को लोगों ने कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर देखा. कार्यक्रम में लोग गायिका पम्मी नवल ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.इस दौरान सेमलडाला मैदान में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.