रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ती जा रही है. आए दिन पहाड़ों नशीले पदार्थों के साथ तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्करी कम नहीं हो रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन से 5 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब की ये खेप केदरानाथ यात्रा पड़ाव के लिए भेजी जा रही थी.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई:मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने थाने के पास ही कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन UK 07 CA 0924 को रुकवाया और वाहन को चेक किया. तभी वाहन से 9 पेटी (108 बोतल), 37 पेटी (888 हाफ) और 27 पेटी (1296 पव्वे) बरामद किए. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 5 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है.
आरोपी वाहन चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे:अत्यधिक मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में जब वाहन चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसके बाद वाहन चालक मकान सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम जाखड़ी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:यूपी के नशा तस्कर अफरोज और अनीस 30 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, स्कूल कॉलेज के छात्रों को करते थे सप्लाई