रुद्रप्रयाग: कोरोना मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य, निगरानी और पूर्ण सहयोग को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर पुराने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कोविड आइसोलेशन रूम में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या को नेशनल हेल्थ पोर्टल में दर्ज किया जा रहा हैं.
इसके साथ ही माइल्ड लक्षण के कारण होम आइसोलेट हुए मरीजों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सहायता के लिए संपर्क किया जा रहा है. कोविड आइसोलेशन कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोविड मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा.
जनपद में अभी तक कुल 850 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनसे कोविड होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम में तैनात डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन कोविड मरीजों से बातचीत कर मनोबल बढ़ाने एवं सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने की विशेष अपील की जा रही है.
एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे इम्यूनिटी बूस्टर ये भी पढ़ें:मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 7028 नए संक्रमित, 85 मरीजों की हुई मौत
चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है और उन्हें नियमित दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है. संक्रमितों को कोई भी परेशानी होने पर तत्काल संपर्क करने को कहा गया है. होम आइसोलेशन कोविड कंट्रोल रूम के तहत मुख्यतः कोरोना संक्रमितों की संख्या को पोर्टल पर अपडेट करना और होम आइसोलेट मरीजों की प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करना है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिले के पुलिस कर्मियों को कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर वितरित किए. साथ ही जनता से कोरोना से बचाव को लेकर अपील की. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो चुके पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर संवाद भी कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस लाइन में बने आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर पुलिस कर्मियों का हालचाल भी ले रहे हैं.