उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के इन गांवों में होगी रैंडम सैंपलिंग

जिला प्रशासन ने रैंडम सैंपलिग के लिए जिन गांवों को चिन्हित किया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

By

Published : Jun 21, 2020, 7:52 PM IST

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नए निर्णय लिए है. अब 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित सभी व्यक्तियों को रैंडम सैंपलिंग करने के आदेश दिए हैं. ये नियम किरोडा, मणिगुह, मालखी, भौंसाल, जग्गी कांडई, आगर, बेंजी कांडई, थपलगांव, कोखंडी महड़, क्यूडी, चमेली, रूमसी, इशाला और बिजराकोट गांव के लिए हैं.

पढ़ें-खटीमा: प्री-मॉनसूनी बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू

मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर उक्त गांवों में निवासरत गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तिओं की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है.

सीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी ने उपरोक्त व्यक्तियों की अगले पांच दिन में सैंपलिंग के आदेश सीएमओ को दिए हैं.

  • कोरोना प्रभावित गांव बेंजी कांडई में 55 वर्ष से अधिक 61 लोग, गर्भवती महिलाएं पांच और गंभीर रूप से बीमार एक व्यक्ति है.
  • इसी तरह थपलगांव में 55 वर्ष से अधिक उम्र के 95, गंभीर बीमार चल रहे 20 लोग और 5 गर्भवती महिलाएं हैं. बेंजी कांडई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार चल रहा है. पांच गर्भवती महिलाएं हैं और 55 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों की संख्या 61 है.
  • इसी तरह आगर में 5 गर्भवती महिलाएं, 80 लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है और यहां पर 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.
  • जग्गी कांडई में आठ गर्भवती महिलाएं, 63 लोग 55 वर्ष से अधिक और 3 लोग गंभीर बीमार हैं.
  • ग्राम भौंसाल में 116 लोग 60 साल से अधिक, 33 लोग किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त और तीन गर्भवती महिलाएं हैं.
  • मालखी में कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है, जबकि यहां पर 4 गर्भवती महिलाएं और 57 व्यक्ति ऐसे हैं जो 55 या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हैं.
  • ग्राम किरोडा में 96 लोग 60 साल से अधिक और 8 गर्भवती महिलाएं हैं.
  • मणिगुह ग्राम पंचायत में 60 साल से अधिक 30 लोग निवासरत हैं, जबकि यहां पर 5 गर्भवती महिलाएं हैं.
  • कोखंडी तलगढ़ में कोई भी किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं है. यहां पर 3 गर्भवती महिलाएं और 7 लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु 55 से अधिक हो चुकी है.
  • महड गांव में 4 गर्भवती महिलाएं और 43 व्यक्ति साठ साल से अधिक हैं.
  • क्यूडी गांव में 4 ऐसे लोग हैं जो गंभीर रूप से बीमार हैं जबकि यहां पर 12 गर्भवती महिलाएं और 257 ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है.
  • चमेली ग्राम पंचायत में 45 व्यक्ति 55 वर्ष से अधिक और गर्भवती महिलाएं 8 हैं.
  • रूमसी में भी 8 गर्भवती महिलाओं सहित 5 व्यक्ति बीमार और 111 लोग ऐसे हैं. जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है.
  • ग्राम इशाला में 55 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके 42 लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details