रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भारी बारिश के चलते बीते दो दिन से बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई है. इस वजह से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे है. साथ ही धाम में मौजूद लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है. बारिश होने पर सीमेंट से संबंधी कार्य करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस दौरान पत्थरों की कटिंग की जा सकती है. अब धाम में बिजली आपूर्ति ठप पड़ने से पत्थर कटिंग का कार्य भी बंद हो गया है. धाम में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पुनर्निर्माण कार्य में जुटे मजदूर खासे परेशान हैं.
केदारनाथ धाममें द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे सत्य साईं बिल्डर्स एंड कांटैक्टर्स के प्रबंधक अनिल असवाल ने बताया कि धाम में बिजली व्यवस्था काफी लड़खड़ा रही है. कभी दिन के समय बिजली गायब रहती है तो कभी रात के समय बिजली नहीं रहती है. ऐसे में मजदूरों को पत्थर कटिंग का कार्य करने में दिक्कतें हो रही है.
ये भी पढ़ेंःसंवर रहा केदारनाथ धाम, दूसरे चरण का 20 फीसदी काम पूरा