रुद्रप्रयाग: केदारनाध धाम में दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. श्रद्धालु की मदद के लिए उत्तराखंड की 'मित्र पुलिस' सबसे आगे है. आज हम उत्तराखंड पुलिस के एक जवान के बारे में आपको बताते हैं जो गुप्तकाशी में मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ कर रहा है.
पढ़ें- पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
हम बात कर है उत्तराखंड पुलिस के जवान रविंद्र गिरी की. जिनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ की क्षेत्र की जनता प्रशांसा कर रही है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में तैनात रविंद्र गिरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. साथ ही वे तीर्थयात्रियों की समस्या का भी समाधान कर रहे है. रोज करीब 16 से 18 घंटे की ड्यूटी करने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई सिकन देखने को नहीं मिलती.
रविंद्र अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं. यात्रा के दौरान गुप्तकाशी में वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले यात्री सड़क किनारे वाहन गलत तरीके से पार्क कर देते हैं, जिस कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है. इन हालत में रविंद्र थोड़ा सख्त लहजे में यात्रियों का वाहन सही से पार्क कराते है, तो वहीं मधुर भाषा में तीर्थयात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण करने के साथ-साथ पास में स्थित पौराणिक मठ मंदिरों की महत्ता और इसके आध्यात्मिक पक्ष के बारे में भी अवगत करा रहे हैं. इसके साथ ही वे देर रात बाहर रह रहे यात्रियों के खाने और रहने की भी उचित व्यवस्था कर रहे हैं.