रुद्रप्रयाग:गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या (Rudraprayag drinking water problem) से निपटने के लिए जल संस्थान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग पेयजल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. पेयजल का उपयोग सिंचाई, तराई कार्यों में करने वालों को बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
रुद्रप्रयाग: पेयजल सिंचाई में उपयोग करने पर काटे जायेंगे कनेक्शन, विभाग ने कसी कमर - drinking water is used in irrigation
गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या (Rudraprayag drinking water problem) से निपटने के लिए जल संस्थान ने कमर कस ली है. वहीं पेयजल का उपयोग सिंचाई, तराई कार्यों में करने वाले लोगों को बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
बता दें कि पहाड़ों में गर्मी बढ़ते ही पेयजल की भारी किल्लत होने लगती है. ऐसे में कई लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है. गांवों में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं. आलम ये है कि विभाग को कई बार बड़ी रकम खर्च कर टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है. पानी कीमती है, इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग ने अब बाकायदा आदेश जारी कर जनता से सहयोग की अपील की है.
पढ़ें-गौला नदी के किनारे बसे हल्द्वानी में पानी की किल्लत, पेयजल के लिए भटक रहे लोग
रुद्रप्रयाग जिले में ग्रीष्मकाल में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जल संस्थान (Rudraprayag Water Institute Department) ने उपभोक्ताओं से पानी का सिंचाई, तराई और अनावश्यक दुरुपयोग न करने की अपील की गई है. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने जारी आदेश में बताया कि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान पानी का दुरुपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के साथ ही जल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है.