उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली दावेदारों की नब्ज

By

Published : Jan 2, 2022, 9:38 AM IST

रुद्रप्रयाग कांग्रेस पर्यवेक्षक (Former Himachal MLA Tilak Raj Sharma) तिलकराज शर्मा ने बैठकर कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग में कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली दावेदारों की नब्ज

रुद्रप्रयाग: हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक एवं रुद्रप्रयाग कांग्रेस पर्यवेक्षक (Former Himachal MLA Tilak Raj Sharma) तिलकराज शर्मा ने जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और दावेदारों की नब्ज टटोली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विस चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक एवं रुद्रप्रयाग कांग्रेस पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. साथ ही दावेदारों की नब्ज भी टटोली. इस अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि किसी भी पार्टी में टिकट एक ही व्यक्ति को दिया जाना है. इसलिए पार्टी द्वारा टिकट फाइनल होने से पूर्व सभी दावेदारों को एकजुट करते हुए पार्टी हित में कार्य करने का मंत्र दिया जाता है. तिलकराज शर्मा ने सभी दावेदारों से गहन वार्ता भी की.

पढ़ें-भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाया उपेक्षा का आरोप, सीएम को लिखी पाती

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह समय कांग्रेस की परीक्षा का समय है. जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना बनाना है. इसलिए जिस भी व्यक्ति को टिकट मिलता है, उसके पक्ष में माहौल बनाएं. किसी भी तरह के अन्तर्कलह से बचें. इस बीच पर्यवेक्षक के तौर पर वह कई क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. प्रतिदिन कार्यकर्ताओं से मुलाकात और फीडबैक ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता अंकुर रौथाण ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण जनता त्रस्त है. भाजपा के चरित्र को जनता अच्छे से समझ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details