उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: 14 नवंबर को CM धामी रखेंगे कोठगी नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला - कोठगी नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास

सीएम पुष्कर सिंह धामी 14 नवंबर को रुद्रप्रयाग कोठगी नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वयं कोठगी में जाकर नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास एवं भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 3:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: पिछले लंबे समय से रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती धरातल पर दिख रही है. स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी (MLA Bharat Singh Choudhary) ने बताया कि 14 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास (Foundation stone of Kothgi Nursing College laid) व भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद विधिवत रूप से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

विधायक चौधरी ने कहा कि वे पिछले कार्यकाल से ही नर्सिंग कॉलेज के लिए लगातार प्रयासरत थे. सरकार ने विगत 3 महीने पूर्व ही कॉलेज निर्माण के लिए 18 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. इसके लिए ब्रीडकुल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वयं कोठगी में जाकर नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास एवं भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: CM धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में ली परेड की सलामी

उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए एक बड़ी सौगात है. नर्सिंग कॉलेज के बनने से जनपद के बच्चों को नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details