उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस सुरक्षा दीवार से टकराई, केदारनाथ से लौटते समय हुआ हादसा

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास यात्रियों से भरी बस सुरक्षा दीवार से टकरा गई. हादसे में बस चालक बेहोश हो गया, जबकि कई यात्री घायल हो गए. बस में चालक समेत 28 यात्री सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है.

Bus accident
बस एक्सीडेंट

By

Published : May 28, 2022, 12:32 PM IST

Updated : May 28, 2022, 12:45 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास सुरक्षा दीवार से टकरा गई. घटना के बाद बस चालक बेहोश हो गया, जबकि वाहन में सवार कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निजी वाहन से वाहन चालक समेत अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होटलों में ठहराया गया है.

बता दें, आज सुबह 10 बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस (UK12 PB 0013) दीवार से टकरा गई. घटना के बाद चालक जहां बेहोश हो गया, वहीं कुछ यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में है और बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे हैं और कुछ बाहर खड़े हैं.

राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस सुरक्षा दीवार से टकराई.

उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया. बस यात्रियों ने बताया कि वे लोग राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं और केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे. वाहन में चालक समेत कुल 28 लोग सवार थे.
पढ़ें- हरिद्वार: कुंभ के समय बनी मुख्य सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है. इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल और एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर मौजूद हैं.

Last Updated : May 28, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details