रुद्रप्रयाग/पौड़ी/ऋषिकेश/रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई सीटिंग विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, तो कुछ विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं, जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. लिस्ट में ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, रामनगर से दीवान सिंह विष्ट को पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दिया है. वहीं, पौड़ी सीट से विधायक मुकेश कोली की जगह राजकुमार पोरी पर भरोसा जताया है.
रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा ने एक बार फिर से सीटिंग विधायक भरत सिंह चौधरी पर दांव खेला है. उन्हें टिकट मिलने के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौधरी को टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. निश्चित ही भाजपा इस सीट से जीत तय करेगी. वहीं टिकट मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.
ऋषिकेश से भाजपा ने तीन बार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर फिर अपना दांव खेला है. प्रेमचंद अग्रवाल के नाम की घोषणा होने के साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चौथी बार हमारा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का नारा दिया. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रेमचंद्र अग्रवाल खुश दिखाई दिए. प्रेमचंद अग्रवाल ने भी टिकट मिलने पर भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा जिस उम्मीद के साथ भाजपा हाईकमान ने उन पर फिर से विश्वास जताया है. उस विश्वास पर वह सीट जीतकर खरा उतरेंगे.