उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, टिकट पाने वालों ने जताया आभार - Pramchand Agarwal got Ticket from Rishikesh

बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई सीटिंग विधायकों पर फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है, तो कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं, जिन लोगों को भाजपा ने टिकट दिया है, उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है.

bjp-released-first-list-of-uttarakhand
बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

By

Published : Jan 20, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 6:11 PM IST

रुद्रप्रयाग/पौड़ी/ऋषिकेश/रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई सीटिंग विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है, तो कुछ विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वहीं, जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. लिस्ट में ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, रामनगर से दीवान सिंह विष्ट को पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दिया है. वहीं, पौड़ी सीट से विधायक मुकेश कोली की जगह राजकुमार पोरी पर भरोसा जताया है.

रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा ने एक बार फिर से सीटिंग विधायक भरत सिंह चौधरी पर दांव खेला है. उन्हें टिकट मिलने के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौधरी को टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. निश्चित ही भाजपा इस सीट से जीत तय करेगी. वहीं टिकट मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.

भरत चौधरी से खास बातचीत.

ऋषिकेश से भाजपा ने तीन बार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर फिर अपना दांव खेला है. प्रेमचंद अग्रवाल के नाम की घोषणा होने के साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चौथी बार हमारा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का नारा दिया. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रेमचंद्र अग्रवाल खुश दिखाई दिए. प्रेमचंद अग्रवाल ने भी टिकट मिलने पर भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा जिस उम्मीद के साथ भाजपा हाईकमान ने उन पर फिर से विश्वास जताया है. उस विश्वास पर वह सीट जीतकर खरा उतरेंगे.

राजकुमार पोरी ने बीजेपी का जताया आभार.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा ने राजकुमार पोरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसको लेकर राजकुमार पोरी ने पार्टी का आभार जताया है. पोरी ने कहा वे लंबे समय से भाजपा के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे थे. पार्टी में उनका बेहतर परफॉर्मेंस टिकट हासिल करने में कामयाब रहा. राजकुमार पोरी ने कहा वे पिछले कई चुनाव में इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. आखिरकार इस बार वे भाजपा के प्रत्याशी इस बार पौड़ी सीट से बन गए.

दीवान सिंह बिष्ट से खास बातचीत.

रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने फिर से सीटिंग एमएलए दीवान सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया है. टिकट मिलने पर दीवान सिंह बिष्ट ने हाईकमान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा जिस तरह से उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है, उसी तरह हम सब मिलकर रामनगर विधानसभा सीट जीतेंगे. बता दें कि रामनगर विधानसभा सीट से दीवान सिंह बिष्ट को पांचवी बार टिकट मिला है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details