रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ीसैंण के पास बाइक और यूटिलिटी की जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में भेजा गया था.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर मंसूर अली ने बताया कि हादसे में बाइक सवार जितेंद्र सिंह (25) पुत्र रणबीर सिंह ग्राम कोरखी ऊखीमठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति सचिन सिंह (22) पुत्र नरेंद्र पंवार करोखी ऊखीमठ गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर दिया.