उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग ध्वस्त, देखिए VIDEO - rudraprayag latest news

रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग (Bhiri Chopta motorway closed) भी बंद हो गया है. पलदवाड़ी में मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Bhire Chopta motorway
भारी बारिश से चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग ध्वस्त.

By

Published : Jul 30, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 11:20 AM IST

रुद्रप्रयाग:पहाड़ों में बारिश (rudraprayag heavy rain) के बाद भूस्खलन का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह मोटरमार्ग बंद हो रहे हैं और आम जनता की दिक्कतें बढ़ रही हैं. रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग (Bhiri Chopta motorway closed) भी बंद हो गया है. पलदवाड़ी में मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. यहां पर मोटरमार्ग पैदल आवाजाही करने लायक भी नहीं बचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन जारी है.

गौर हो कि बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान मोटरमार्गों को हो रहा है. शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गया है. यहां मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. यहां पर मोटरमार्ग पैदल आवाजाही करने लायक भी नहीं बचा हुआ है. मोटरमार्ग पर फिलहाल आवाजाही बंद है.
पढ़ें-धारचूला में पहाड़ से बोल्डर गिरने से दो मकान जमींदोज, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन हो रहा है और लोग किसी तरह से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. हाईवे के बांसबाड़ा में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. यहां पर वाहन चालक किसी तरह से वाहन चला रहे हैं, जबकि पैदल चलने वाले लोग भागकर आवाजाही कर रहे हैं. यह स्थिति हाईवे की सिर्फ बांसबाड़ा की नहीं, बल्कि कई स्थानों की है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details